न्यायमूर्ति श्री एस. ए. धर्माधिकारी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत
विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का शुभारंभ
ग्वालियर / माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण उच्चतम न्यायालय नईदिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आज 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी जी की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री एस. ए. धर्माधिकारी द्वारा प्रभात फेरी एवं विधिक जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आयोजित होने वाले विधिक जागरूकता कार्यक्रमों के तहत निकाली गई। यह प्रभात फेरी / विधिक जागरूकता रैली जिला न्यायालय परिसर से गश्त का ताजिया, राम मंदिर होते हुए कोर्ट परिसर में समाप्त हुई।
जिला न्यायालय भवन के हॉल में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता शिविर के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रेम नारायण सिंह द्वारा नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित विभिन्न विधिक योजनाओं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर में विशेष न्यायाधीश श्री जाकिर हुसैन द्वारा भी संबोधित कर जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के सचिव श्री गालिब रसूल, जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण, पैरालीगल वॉलेन्टियर, पैनल अधिवक्ता, न्यायालयीन कर्मचारीगण, एनएसएस, एनसीसी के छात्र, विधि छात्र तथा आम जन उपस्थित थे।