ग्वालियर / आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ए.बी. रोड़ नयागाँव पनिहार स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केन्द्र द्वारा 25 सितम्बर को झाँसी से ग्वालियर तक साइकिल रैली निकाली जाएगी। जन-जन में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के उद्देश्य से निकाली जा रही यह साइकिल रैली इस दिन सायंकाल 4 बजे मेला परिसर में स्थित सूर्य नमस्कार चौराहे पर पहुँचेगी। साथ ही इसी चौराहे से 26 सितम्बर को प्रात: 7 बजे साइकिल रैली यहाँ से प्रस्थान करेगी।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केन्द्र के पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। ज्ञात हो आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीआरपीएफ द्वारा भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
आजादी का अमृत महोत्सव : सीआरपीएफ द्वारा 25 सितम्बर को झाँसी से ग्वालियर तक निकाली जाएगी साइकिल रैली
RELATED ARTICLES