इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण भाद्रपद की पूर्णिमा तिथि यानी 18 सितंबर दिन बुधवार को लग रहा है. इस बार यह आंशिक ग्रहण होगा. ऐसे में भारत में कब नजर आएगा, सूतक काल मान्य है या नहीं, कितने से कितने बजे तक रहेगा और राशियों पर चंद्र ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ेगा, ये तमाम जानकारी आपको बता रहे हैं.
चंद्र ग्रहण का समय
साल का दूसरा चंद्रगहण 18 सितंबर सुबह 6 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
भारत में दिखेगा या नहीं
ज्योतिष शास्त्र में चंद्रग्रहण एक अशुभ घटना होती है. इसलिए हिंदू मान्यताओं में इस दौरान कोई भी शुभ काम करने की मनाही है. हालांकि दूसरा ग्रहण का समय भारतीय समयानुसार सुबह का है. ऐसे में भारत में यह नजर नहीं आएगाए इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा.
कहां आएगा नजर चंद्र ग्रहण
साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण यूरोप, एशिया, अफ्रीका और दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा.