Homeप्रमुख खबरेंआज से बिना प्रेस किए कपड़े पहनेंगे मंत्रीजी

आज से बिना प्रेस किए कपड़े पहनेंगे मंत्रीजी

 

ग्वालियर/मध्यप्रदेश ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर को स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाने हेतु लिए गए संकल्प के बाद शनिवार को एक और बड़ा संकल्प लेकर समाज के प्रति अपने दायित्व और जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। ऊर्जा मंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए यह संदेश दिया कि वह आपका यह सेवक 1 मार्च 2025 से बिना प्रेस किए कपड़े पहनने का संकल्प ले रहा है। उनका यह निर्णय पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस संदेश के द्वारा उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी और वर्तमान पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, मैं इस पहल के माध्यम से हर संभव प्रयास करूंगा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक बदलाव लाऊं। उन्होंने कहा कि यह केवल एक व्यक्तिगत निर्णय नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सभी से अपील की है कि हम छोटे-छोटे बदलावों के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान दें। आज लिए गए सही फैसले भविष्य में हमारी पृथ्वी को स्वच्छ, सुरक्षित और हरित बनाएंगे। आज अगर हम अपनी आदतों में छोटे-छोटे बदलाव करें, तो भविष्य में हमारी पृथ्वी अधिक स्वच्छ, सुरक्षित और हरित होगी। ऊर्जा मंत्री ने सभी से आग्रह किया है कि आप भी अपने स्तर पर छोटे संकल्प लें, जैसे: साइकिल या पैदल चलें जब संभव हो, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें, और घर और दफ्तर में बिजली और पानी की बचत करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments