Homeदेशआतंकी संगठन ने कश्मीर में फिर दी फिदायीन हमले की धमकी

आतंकी संगठन ने कश्मीर में फिर दी फिदायीन हमले की धमकी

Hizbul Mujahideen warns suicide attack in Kashmir (File Pic)

 

कश्मीर अलगाववादी आतंकी संघटन हिजबुल मुजाहिदीन ने मंगलवार को घाटी के स्थानीय युवाओं की मदद से फिदायीन (आत्मघाती) हमले की चेतावनी देते हुए कहा कि “उनके लिए यह स्थिति करो या मरो की बन गई है।”

ऐसा पहली बार है जब कश्मीर सक्रिय स्थानीय आतंकी संगठन ने आत्मघाती हमले की धमकी दी है। अब तक ऐसे कुछ हमले कश्मीर में सक्रिय पाकिस्तान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से किए जाते थे। हिजबुल की तरफ से यह धमकी जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से पुलवामा के श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर सीआरपीएफ काफिले की एक बस को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद आई है। इस हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे।

हिजबुल ने दी आत्मघाती हमले की धमकी

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, हिजबुल मुजाहिदीन ने धमकी देते हुए कहा कि यह आत्मघाती हमला स्थानीय लोगों से कराया जाएगा। हिजबुल के ऑपरेशनल कमांडर ने कहा- “हम सरेंडर से मरना पसंद करेंगे।” हिजबुल ने आगे कहा कि कश्मीर में हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक वहां पर भारतीय सुरक्षा बल रहेंगे।

कूटनीतिक स्तर पर अलग-थलग पाक

गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई और घाटी में सक्रिय शीर्ष लश्कर चीफ कमांडर को ढेर कर दिया गया। उधर, पुलवामा हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान को कूटनीति स्तर पर अलग थलग करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके तहत पाकिस्तान से जहां एक तरफ मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ वहां आनेवाली वस्तुओं पर 200 फीसदी कस्टम ड्यटी लगाई गई है।

पाक पर कार्रवाई की मांग जोर पकड़ी

इसके साथ ही, वैश्विक स्तर पर भी आतंक के पनाहगाह बने पाकिस्तान पर कार्रवाई की कोशिशें लगातार की जा रही है। हालांकि, भारतीय कार्रवाई के बाद मंगलवार को सामने आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अगर भारत के पास पुलवामा हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबुत हो तो वो दें, उस पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, भारत ने कहा कि इमरान खान के बयान से उन्हें कोई हैरान नहीं है क्योंकि हर हमले के बाद पाकिस्तान यही बात करता है। लेकिन, आज तक वह कोई कार्रवाई नहीं की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments