Homeग्वालियर अंचलआदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर तेज हुई भाजपा की धड़कनें प्रधानमंत्री...

आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर तेज हुई भाजपा की धड़कनें प्रधानमंत्री 2 अक्टूबर को देंगे कई सौगातें 

आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर तेज हुई भाजपा की धड़कनें प्रधानमंत्री  2 अक्तूबर को देंगे कई सौगातें

ग्वालियर /  आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचरण संहिता लगने को लेकर सत्ताधारी दल भाजपा के नेताओं की धड़कने तेज हो गई हैं। संभावना है कि 3 अक्तूबर के बाद चुनाव आयोग कभी भी इसका बिगुल बजा सकता है।  यही वजह है कि अब मध्यप्रदेश में भाजपा जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा बड़ी बड़ी घोषणाएं ,लोकार्पण करने के कार्यक्रमों में जुट गई है। आगामी 2 अक्तूबर को प्रधानमंत्री मोदी के ग्वालियर विजिट को इसी का हिस्सा माना जा रहा है। इस दिन मोदी की बड़ी आमसभा तो रखी ही गई है साथ ही यहां बड़ी घोषणा के साथ विकास कार्यों का  भूमिपूजन लोकार्पण भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि आदर्श चुनाव आचरण संहिता लागू होने के बाद नई घोषणाएं भूमिपूजन लोकार्पण नहीं किए जा सकेंगे।

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का 2 अक्टूबर को ग्वालियर प्रवास संभावित है। संभावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी इस दिन दोपहर वायु मार्ग से एयरबेस महाराजपुरा पधारेंगे। इसके बाद मेला मैदान पहुँचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण व भूमिपूजन और विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रिगण भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी श्रीनिवास वर्मा की मौजूदगी में जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों की अहम बैठक आयोजित हुई। यहाँ पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार व श्री टी एन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ऋषिकेश मीणा व श्री गजेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी श्रीनिवास वर्मा ने बैठक में कहा कि सभी अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा यह ड्यूटी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसलिये कर्तव्य निर्वहन में कोई ढ़िलाई न हो। टीम भावना के साथ सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएँ और यदि कोई समस्या हो तो बेझिझक वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करें।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। बैठक में नोडल अधिकारीवार सभी व्यवस्थाओं की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा कि व्यवस्थायें ऐसी हों, जिससे कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे सभी प्रतिभागी बिना कठिनाई के निर्धारित सेक्टर में पहुँच सकें। हर सेक्टर में पेयजल सहित अन्य जनसुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि सभी व्यवस्थायें ऐसी हों, जिससे कार्यक्रम के साथ-साथ शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे।

प्रधानमंत्री मोदी का 5 अक्टूबर को  जबलपुर और छतरपुर के दौरे पर रहेंगे

पीएम मोदी जबलपुर में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले रानी दुर्गावती का स्मारक का भूमि पूजन करेंगे। वहीं छतरपुर में केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत बनने वाले दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इससे साढे़ छह लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी। साथ ही बांध से बिजली का उत्पादन भी होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments