Homeग्वालियर अंचलआप भी कर सकते हैं रोज पांच रूपये में भरपेट भोजन अब...

आप भी कर सकते हैं रोज पांच रूपये में भरपेट भोजन अब तक 46 लाख लोग उठा चुके हैं लाभ

ग्वालियर / काम की तलाश, अपनो के इलाज अथवा अन्य जरूरी कामों से ग्वालियर शहर आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ‘दीनदयाल रसोई’ मात्र 5 रुपए में भोजन की थाली उपलब्ध करा रही है। सरकार द्वारा नगरीय विकास एवं आवास विभाग के माध्यम से यह दीनदयाल रसोई योजना संचालित है। ग्वालियर शहर में वर्तमान में 5 स्थायी व 2 चलित दीनदयाल रसोई विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को रियायती दर पर भोजन करा रही है। ग्वालियर में वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री दीनदयाल रसोई योजना शुरू हुई थी। योजना की शुरूआत से लेकर अब तक अब तक 46 लाख 57 हजार 203 जरूरतमंदों को भोजन की थाली उपलब्ध कराई जा चुकी है।

ग्वालियर शहर में मुख्य बस स्टैण्ड, झांसी रोड बस स्टैण्ड, राजपायगा नया बाजार व इंटक मैदान में दीनदयाल रसोई संचालित हैं। इसके अलावा एक दीनदयाल रसोई जिला चिकित्सालय मुरार परिसर में मोबाइल वैन के जरिए चलाई जा रही है। साथ ही दो चलित दीनदयाल रसोई भी श्रमिक बहुल क्षेत्रों में पहुंचकर जरूरतमदों को भोजर करा रही है।
ग्वालियर में हर रोज लगभग 3100 से 3500 जरूरतमंद लोगों को गरमा-गरम सुरुचि पूर्ण पौष्टिक भोजन दीनदयाल रसोई करा रही है। इसके अलावा चलित दीनदयाल रसोई द्वारा भी 1200 से 1400 थालियां हर दिन परोसी जा रही है। शहरवासी अपने परिजन की पुण्यतिथि व जन्मदिवस जैसे अवसर पर भी असहाय व जरूरतमंद लोगों को दीनदयाल रसोई के माध्यम से भोजन कराते हैं। ऐसे आयोजनों में प्रतिदिन 100 से लेकर 200 लोगों को दीनदयाल रसोई सस्ती दर पर भोजन की थाली उपलब्ध करा रही है।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा रसोई योजना संचालित करने वाली संस्था को विभाग द्वारा प्रति थाली 10 रुपये अनुदान राशि उपलब्ध करायी जा रही है। रसोई योजना का संचालन प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रसोई केन्द्र में स्वच्छता के साथ किये जाने की व्यवस्था की गयी है। व्यवस्था की निगरानी की जिम्मेदारी नगरीय निकायों के अमले को सौंपी गयी है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments