Homeप्रमुख खबरेंआफत की बारिश : सिंध नदी में बाढ़ लोहारी-बरगौर मार्ग बंद, भांडेर...

आफत की बारिश : सिंध नदी में बाढ़ लोहारी-बरगौर मार्ग बंद, भांडेर मोठ मार्ग भी रोका गया, चंबल भी उफान पर

सिंध नदी पर बाढ़ के कारण लोहारी-बरगौर मार्ग को एहतियात बतौर बंद कराया

बढ़ते हुए जल स्तर से पुल के आगे की  मिट्टी धसकी 

राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची

दतिया में पहूज नदी का जल  लगातार बढ़ने से भांडेर-मोठ का सम्पर्क कट जाने की खबर 

चंबल और अन्य सहायक नदियों में भी तेजी से बढ़ते जलस्तर व लबालब होते बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण प्रशासन की चिंता बढ़ी

 

ग्वालियर / ग्वालियर अंचल में हो रही जोरदार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है और कई स्थानों से ओवर फ्लो की जानकारी आ रही है बड़ी खबर यह है कि जिले की भितरवार तहसील के अंतर्गत लोहारी – बरगौर मार्ग पर सिंध नदी के पुल के आगे की मिट्टी धसकने की वजह से इस मार्ग को एहतियात बतौर बंद करा दिया गया है। उधर दतिया में पहूज नदी का जल स्तर  लगातार बढ़ने सेभांडेर-मोठ का सम्पर्क कट जाने की खबर है । स्थानीय लोगों के मुताबिक   बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी के चलते यह   जल स्तर लगातार बढ़ रहा है इस वजह से भांडेर मोठ रोड पर बना रपटा पानी डूब जाने से यातायात रोक दिया गया है, इस वजह से  अब 40 किलोमीटर का चक्कर लगाना होगा ,भांडेर पुलिस ने रपटा के दोनों ओर  बैरीकेड्स लगाकर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है।

उधर भितरवार तहसील के अंतर्गत लोहारी – बरगौर मार्ग पर सिंध नदी के पुल के आगे की मिट्टी धसकने की सूचना मिलने पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा तत्काल राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा।

भितरवार के तहसीलदार श्री धीरज सिंह परिहार, एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नगाइच व नायब तहसीलदार श्री राकेश कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी क्षेत्रीय थाना प्रभारी के साथ सिंध नदी पर पहुँचे। राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मौका मुआयना करने के बाद सिंध नदी में बढ़ते हुए जल स्तर को ध्यान में रखकर लोहारी – बरगौर मार्ग को आवागमन के लिए बंद करा दिया है। इस मार्ग पर गार्ड व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों को सचेत कर दिया गया है।

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments