प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन हेतु पूजन हवन के साथ हुआ भूमि पूजन
प्रांत कार्यवाह यशवंत इंदापुरकर ने भूमि पूजन अवसर पर कहा पूर्व जन्म के प्रारब्ध से हमें मिला है संघ और राम काज करने का अवसर , संघ के 100 बर्ष पूर्ण होने पर हमें अपने स्व को पहचान कर जीवन मे उतारना है ।
मुरैना /आगामी फरवरी में संघ के प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर रविवार को TSS स्कूल के पीछे सुंदरपुर में भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांत कार्यवाह श्री यशवंत जी इंदापुरकर एवं विभाग संघ चालक श्री नवल भदोरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे इनके साथ में संघ और संघ के विभिन्न संगठनों के दायित्ववान कार्यकर्ता अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे । गौरतलब है कि आगामी 8 फरवरी से होने वाले संघ के प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत विशेष रूप से मार्गदर्शन देंगे।
प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी से पूर्व किए गए भूमि पूजन के बाद प्रांत कार्यवाह श्री यशवंत इंदापुरकर ने कहा कि यह समय संघ के कार्य को 100 वर्ष पूर्ण होने का समय है इस दौरान संघ ने अपने विचार के साथ-साथ जो संकल्प लिए उसे दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है लेकिन अभी समय इस उपलब्धि पर खुश होने का नहीं है बल्कि भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करने का है और उसके लिए हमें आगामी समय की दृष्टि से कुछ और कार्य करने का संकल्प लेने हैं इसमें अपने पांच स्व पहचान कर उन्हें जीवन में और व्यवहार में उतरने की आवश्यकता है जिसमें सामाजिक असमानता को दूर करना, पर्यावरण का संरक्षण करना , प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना, कुटुंब प्रबोधन करना और स्व को ध्यान में रख अपने पूर्वजों व भारत माता के मान सम्मान के लिए अनवरत कार्य करने की आवश्यकता है ।
आगे बोलते हुए प्रांत कार्यवाह जी ने कहा कि हमें वर्तमान समय में कार्य करने का जो अवसर मिला और संघ कार्य करने का जो काम मिला वह हमारे पूर्व जन्म के प्रारब्ध का प्रतिफल है और इस प्रतिफल का लाभ लेकर और अच्छे कार्य तथा रामकाज करें ताकि आने वाले जन्म भी राम राज्य की स्थापना की ओर बढ़ते रहें हमें अपने पांच स्व का ध्यान रखना है और उन्हें आचरण में लाकर भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर रहना है उन्होंने यह भी कहा कि संघ के पूज्य सरसंघचालक मोहन भागवत जी का मुरैना में हो रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहना हम सबके लिए गौरव की बात है और इसलिए हमें पूरे समर्पित भाव से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम करने की आवश्यकता है क्योंकि हमारी परंपरा रही है अतिथि देवो भव और उसी के अनुरूप पूरे प्रांत और अन्य स्थानों से आने वाले स्वयंसेवकों के महान सम्मान और व्यवस्था में कोई कमी ना रहे इसलिए मुरैना और विभाग के कार्यकर्ताओं को प्राण पण से जुटना है ।