राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व प्रचारकों की नवगठित जनहित पार्टी ने मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इसमें पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अभय जैन को इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ और संस्थापक सदस्य मनीष काले को ग्वालियर में प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। दोनों ही आरएसएस के पूर्व प्रचारक हैं ।दूसरी सूची में कुल 9 उम्मीदवार उतारे गए हैं । पूर्व में जनहित पार्टी ने आठ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इस प्रकार कुल 17 उम्मीदवार उतारे गए हैं।
जनहित पार्टी के प्रमुख अभय जैन ने मीडिया को बताया कि चूंकि उनके दल को फिलहाल चुनाव चिन्ह नहीं मिला है, इसलिए विधानसभा चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार उतारे जा रहे हैं।
जनहित पार्टी द्वारा घोषित दूसरी सूची इस प्रकार है
जनहित पार्टी ने पूर्व में पहली सूची में इंदौर-4 से विजय दुबे, इंदौर-5 से डॉ. सुभाष बरोड़, सौंसर से प्रदीप ठाकरे, मऊगंज से ददन प्रसाद मिश्र, सतना से राहुल सिंह, कालापीपल से चंद्रशेखर पाटीदार, ग्वालियर दक्षिण से गोपाल जायसवाल और भिंड से शीतल सिंह भदौरिया को निर्दलीय उम्मीदवार घोषित किया था।