प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर
ग्वालियर / राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में 21 एवं 22 सितंबर को आयोजित होने वाले आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं।
आयोजन समिति के सह सर्व व्यवस्था प्रमुख जेपी शर्मा ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन 21 सितंबर को प्रात: 11 बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, विशिष्ट अतिथि आयुष मंत्रालय भारत सरकार के आयुर्वेद सलाहकार डॉ.कौस्तुभ उपाध्याय होंगे। अध्यक्षता मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे।
उद्घाटन सत्र में आमजन को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि नेशनल इंस्टिट्यूट सोवा रिंग्पा लेह लद्दाख की निर्देशक डॉ.पदमा गुरमेत अपनी टीम के साथ आएंगे ,श्री शर्मा बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी 43 प्रांतों और 13 क्षेत्रों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया है। जिसमें बंगाल, आंध्र प्रदेश ,महाराष्ट्र ,केरल एवं अन्य राज्यों से भी कार्यकर्ता आ गए हैं! जिनके ठहरने की व्यवस्था शहर के 12 स्थानों पर की गई है। उन्हें एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से लाने की व्यवस्थित व्यवस्था की गई है। सम्मेलन की व्यवस्थाओं जैसे भोजन ,आवास ,यातायात को अंतिम रूप देने के लिए डॉ.अशोक तोमर, पवन मित्तल, रजनीश जी तैयारियों में लगे हुए हैं।