आरोग्य भारती 5 जनवरी को करेगी
वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान
ग्वालियर /आरोग्य भारती ग्वालियर द्वारा वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान समारोह का आयोजन 5 जनवरी को दोपहर 2 बजे विवेकानंद सभागार, राष्ट्रोत्थान न्यास भवन, नई सड़क लश्कर पर होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री होंगे, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला अध्यक्षता होंगे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. आर.के.एस. धाकड़ होंगे। यह जानकारी आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष डा राहुल सप्रा ने दी।
आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष डा राहुल सप्रा ने महानगर के गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।