Homeप्रमुख खबरेंआर एस एस अखिल भारतीय “प्रांत प्रचारक बैठक शुरू,

आर एस एस अखिल भारतीय “प्रांत प्रचारक बैठक शुरू,

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय “प्रांत प्रचारक बैठक” आज रांची, झारखंड में आरम्भ हुई। यह बैठक 14 जुलाई सायं 6 बजे तक चलेगी। बैठक में  सरसंघचालक डॉ. मोहन  भागवत,  सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले  के साथ सभी सह सरकार्यवाह, सभी प्रांतों के प्रांत प्रचारक तथा सह प्रांत प्रचारक एवं क्षेत्र प्रचारक व सह क्षेत्र प्रचारक एवं सभी कार्य विभागों के अखिल भारतीय अधिकारी तथा संघ प्रेरित विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी उपस्थित हैं।

बैठक में इस वर्ष हुए संघ शिक्षा वर्गों तथा कार्यकर्ता विकास वर्गों के वृत्त व समीक्षा, संघ शताब्दी कार्यविस्तार योजना की अभी तक हुई प्रगति, सामाजिक परिवर्तन के पांच विषयों के अनुभवों का आदान-प्रदान तथा वर्तमान परिदृश्य के संदर्भ में भी चर्चा होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments