Homeप्रमुख खबरेंआ गई ग्वालियर में भारत बांग्लादेश टी 20 मैच के टिकट बुकिंग...

आ गई ग्वालियर में भारत बांग्लादेश टी 20 मैच के टिकट बुकिंग की तारीख जानिए कैसे और कहां मिलेंगे टिकट

प्रवीण दुबे

ऊषा किरण में रुकेगी भारत की टीम बांग्लादेश को ठहराया जाएगा होटल रेडिशन में

नए स्टेडियम में 4 दिनों तक अभ्यास करेंगी दोनों टीमें

ग्वालियर/ग्वालियर में 6 अक्टूबर को खेले जाने वाले भारत – बांग्लादेश टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की बुकिंग 20 सितंबर से प्रारंभ हो जाएगी 

हालांकि अभी इसको लेकर बीसीसीआइ और एमपीसीए ने अधिकृत रूप से कोई जानकारी प्रेषित नहीं की है लेकिन शब्दशक्ति न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार टिकटों की बिक्री का शेड्यूल तय कर लिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि टिकटों की बुकिंग 20 सितंबर से प्रारंभ हो जाएगी। टिकिट केवल ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा ही  खरीदे जा सकेंगे और इसके लिए दो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म का निर्धारण भी कर लिया गया है।
जिन दो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर श्हरवासी टिकिट की बुकिंग कर सकेंगे उनमें पेटीएम और बुक माय शॉप को अधिकृत किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि इस मैच के लिए विविध स्टैंड पर टिकिट बुकिंग हेतु  एक हजार रुपए से लेकर पांच हजार रुपए तक खर्च करना होंगे ,टिकिट की बिक्री खुले में नहीं की जाएगी इसके लिए केवल ऑनलाइन विकल्प ही उपलब्ध होगा।
सूत्रों का कहना है कि मैच में शिरकत करने वाली दोनों टीमें मैच के चार दिन पूर्व अर्थात 2 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंच जाएंगी।
सूत्रों के अनुसार भारत की टीम जयविलास स्थित होटल ऊषा किरण में जबकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम होटल रेडिशन में रुकेगी।
सूत्रों के मुताबिक दोनों ही टीमें 2 अक्टूबर से नियमित अभ्यास प्रारंभ कर देंगी और यह अभ्यास उसी नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर किया जाएगा जहां यह मुकाबला खेला जाएगा।
पहले  संभावना व्यक्त की जा रही थी कि दोनों टीमों में से कोई एक टीम पुराने रूपसिंह स्टेडियम में अभ्यास करेगी लेकिन अब जो जानकारी मिली है उसके अनुसार रूपसिंह स्टेडियम पर इस मैच से जुड़ी कोई भी एक्टीविटी नहीं होगी।

विरोध पर यह  बोले जीडीसीए महासचिव

इस बारे में जीडीसीए के महासचिव संजय आहूजा से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि मैच की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं केवल इंदौर से एमपीसीए के अधिकृत निर्देश का इंतजार है जिसके प्राप्त होते ही टिकिट आदि के बारे में पूरी जानकारी प्रेषित कर दी जायेगी हालांकि अपुष्ट रूप से यह स्वीकार किया कि टिकटों की बुकिंग 20 सितंबर से ऑनलाइन प्रारंभ हो जाएगी। उनका कहना था कि लगभग 30 हजार दर्शक इस मैच का आनंद ले सकेंगे। यह पूछे जाने पर कि बांग्लादेश टीम को ग्वालियर में मैच नहीं खेलने देने की कुछ संगठनों की चेतावनी पर उनका क्या कहना है इसके जवाब में श्री आहूजा का कहना था कि यह छोटा मोटा विरोध है और पुलिस प्रशासन इसको लेकर बातचीत कर रहा है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments