डबल सवारी वाली पहली ई-बाइक
इलेक्ट्रिक साइकिल का सेगमेंट लगातार बढ़ रहा है. अभी तक बाजार में जितनी भी इलेक्ट्रिक साइकिल हैं वो सब सिंगल सीट सवारी हैं. लेकिन अब देश का पहला डबल सवारी साइकिल या गया है. Voltron Motors के सीईओ प्रशांत कुमारका दावा है कि उनकी इलेक्ट्रिक साइकिल देश की पहली डबल सवारी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हैं. आपको बता दें कि इसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा हो सकती है.
कीमत जान कर दंग रह जाएंगे आप
Voltron Motors की VM 50 की कीमत बस 35,000 रुपये है. जबकि VM 100 इसी का हाई-एंड मॉडल है जिसकी कीमत 39,250 रुपये है. यानी इन इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत भी किफायती है. ये एक इलेक्ट्रिक साइकिल है इसलिए इसमें ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं है. यानी अब बेफिक्री से सवारी का समय या गया है वो भी बेहद सस्ते में. कंपनी ने इसे काले, पीले, नीले और लाल रंगों में पेश किया है.