भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच को भारत ने 142 रनों से जीत लिया है.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 357 रन का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रनों पर ऑल आउट हो गई.
इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की इस सिरीज़ को 3-0 से अपने नाम कर लिया है.
भारत की ओर से गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं इंग्लैंड की टीम की तरफ़ से आदिल रशीद ने सबसे ज़्यादा 4 और मार्क वुड ने 2 विकेट चटकाए हैं.
भारत की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए शुभमन गिल ने सबसे ज़्यादा 102 गेंदों पर 112 रन, श्रेयस अय्यर ने 64 गेंदों पर 78 और विराट कोहली ने 55 गेंदों पर 52 रन बनाए.