Homeखेलइंग्लैंड पहुंची भारत की पुरुष व महिला क्रिकेट टीम जानिये पूरा कार्यक्रम

इंग्लैंड पहुंची भारत की पुरुष व महिला क्रिकेट टीम जानिये पूरा कार्यक्रम

टीम इंडिया करीब चार महीने के लंबे दौरे के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम चार्टर्ड फ्लाइट से इंग्लैंड पहुंची। विराट एंड कंपनी को इंग्लैंड में 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह ऐतिहासिक मैच खेला जाना है, इसके बाद 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 16 जून से इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेलना है, इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। भारतीय महिला टीम का यह पिछले सात सालों में पहला टेस्ट मैच होगा। केएल राहुल ने इंग्लैंड पहुंचने के बाद की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

https://twitter.com/i/status/1400352017340637184

भारतीय टीम 2 जून देर रात इंग्लैंड के लिए रवाना हुई थी। लंदन से टीम इंडिया साउथम्पटन के लिए रवाना होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है।

भारतीय पुरुष टीम का इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

भारत बनाम न्यूजीलैंड

भारत बनाम इंग्लैंड

4-8 अगस्त, पहला टेस्ट मैच, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघमशर

12-16 अगस्त, दूसरा टेस्ट मैच, लॉर्ड्स, लंदन

25-29 अगस्त, तीसरा टेस्ट मैच, हेडिंग्ले, लीड्स

2-6 सितंबर, चौथा टेस्ट मैच, केनिंग्टन ओवल, लंदन

10-14 सितंबर, पांचवां टेस्ट, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

16-19 जून, इकलौता टेस्ट मैच, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल

27 जून, पहला वनडे इंटरनेशनल, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल

30 जून, दूसरा वनडे इंटरनेशनल, द कूपर असोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन

3 जुलाई, तीसरा वनडे इंटरनेशनल, न्यू रोड, वर्सेस्टर

9 जुलाई, पहला टी20 इंटरनेशनल, काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्पटन

11 जुलाई, दूसरा टी20 इंटरनेशनल, काउंटी ग्राउंड, होव

15 जुलाई, तीसरा टी20 इंटरनेशनल, काउंटी ग्राउंड, चेल्म्सफोर्ड

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments