पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके कई समर्थक सड़कों पर आ गए हैं. इस्लामाबाद से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें कि आगजनी और तोड़फोड़ को देखा जा सकता है पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू कर दी है और पुलिस
का साफ कहना है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इमरान को अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है. पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब को बंद कर दिया गया. पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट बंद है.बुधवार (10 मई) को इमरान खान को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी और अगर रिमांड मिल जाती है तो इमरान को सिंध या बलूचिस्तान में किसी सीक्रेट लोकेशन पर रखा जा सकता है. इस्लामाबाद पुलिस ने कहा है कि राजधानी शहर में प्रदर्शनों के दौरान पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए जबकि 43 प्रदर्शनकारियों को कानून का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के पास बेकाबू भीड़ पर सेना ने फायरिंग की. क्वेटा में भी पीटीआई कार्यकर्ता पर गोली चलाई गई है. कई लोगों के हताहत होने की खबर है.इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए पूरे पाकिस्तान में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद की गई है.
इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में कोहराम मच गया है. इमरान समर्थक देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगहों पर यह प्रदर्शन उग्र हो उठा है. पाकिस्तान में व्यापक पैमाने पर तोड़फोड़, आगजनी और हंगामा हो रहा है. इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया था, इसलिए सेना लोगों के निशाने पर है. रावलपिंडी में इमरान खान के गुस्साए समर्थक पाकिस्तान के सेना मुख्यालय में घुस गए. इमरान खान के समर्थकों का सेना मुख्यालय में घुसने का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो उनके समर्थक हाथ में डंडे लिए दिख रहे हैं. बता दें कि इमरान खान को मंगलवार दोपहर को पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही उनके समर्थक पाकिस्तान के कई शहरों में प्रदर्शन कर रहे हैं.
खान की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही पाकिस्तान के कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. कई जगहों पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.
https://twitter.com/i/status/1655945063510466567