अमेरिका के दो अधिकारियों ने कहा है कि इसराइल ने ईरान पर मिसाइल से हमला किया है. अमेरिकी अधिकारियों ने ये जानकारी बीबीसी के अमेरिका में सहयोगी सीबीएस न्यूज़ को दी है.
दूसरी ओर ईरान ने ऐसे किसी भी हमले से इनकार किया है. ईरानी स्पेस एजेंसी ने एक्स पर लिखा कि ऐसा कोई हमला नहीं हुआ है.
ईरान के सरकारी मीडिया का कहना है कि देश के एयर डिफेंस सिस्टम को कई प्रांतों में सक्रिय कर दिया गया है.
ईरान के सरकारी मीडिया आईआरआईबी ने विश्वस्त सूत्रों के हवाले से कहा कि देश के क
ई हिस्सों में जो धमाके की आवाज़ें सुनाई दीं, वो एयर डिफेंस सिस्टम के अज्ञात मिनी ड्रोन्स को निशाना बनाने के कारण हुई आवाज़ें हैं.
इस्फ़हान में ईरान की सेना का बड़ा एयर बेस है और इस क्षेत्र में परमाणु हथियारों से जुड़े कई अहम ठिकाने भी हैं.
ईरान के सरकारी मीडिया का विश्वस्त सूत्रों के हवाले से कहना है कि परमाणु हथियारों से जुड़े ठिकाने सुरक्षित हैं.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़, ईरानी मीडिया में भी ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि कई शहरों में उड़ानें रद्द की गई हैं.
जिन शहरों में उड़ानें रद्द की गई थीं, उनमें तेहरान, शिराज़ और इस्फ़हान शामिल थे वे अब खोल दिए गए हैं।
इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाह्यान ने कहा था कि इसराइल की किसी जवाबी कार्रवाई का तुरंत और बड़े स्तर पर जवाब दिया जाएगा.