ग़ज़ा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ग़ज़ा में चल रहे इसराइल के सैन्य हमलों में 50,000 से ज्यादा फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है.
मंत्रालय ने बताया कि ग़ज़ा में कुल 50,021 मौतें हुई हैं जो युद्ध से पहले ग़ज़ा की 23 लाख आबादी का करीब 2.1 फीसदी है, यानी हर 46 में से 1 व्यक्ति.
मंत्रालय के मुताबिक, युद्ध में अब तक 113,274 लोग घायल हुए हैं.
ग़ज़ा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को विश्वनीय माना जाता है और इन आंकड़ों का इस्तेमाल संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय संस्थान भी करती है.
लेकिन इसराइल लगातार ग़ज़ा प्रशासन की ओर से जारी किए गए आकड़ों को खारिज करता रहा है.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने नवंबर में बताया था कि बीते छह महीनों में मारे गए लोगों में क़रीब 70 फीसदी महिलाएं और बच्चे थे.