राजस्थान का कन्हैयालाल मामला अभी तक लोगों के जहन से खत्म नहीं हुआ था कि ठीक वैसा ही मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में देखने को मिला है। दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां चलती बस में एक युवक ने बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया और फिर बस से उतरकर फरार हो गया। घायल बस कंडक्टर को प्रयागराज के SRN अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं आरोपी इंजीनियरिंग के छात्र ने हमला करने के बाद एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर भी जारी किया है।
https://twitter.com/i/status/1728255078359060583
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
बता दें कि लारेब हाशमी यूपी के प्रयागराज सिविल लाइंस से करछना जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में यात्रा कर रहा था। इस बस में हरिकेश विश्वकर्मा कंडक्टर थे। लारेब ने अपने बैग से चापड़ निकालकर कंडक्टर पर हमला कर दिया। लेकिन जब इस छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वो इस वीडियो में ये कहता दिखाई दे रहा है कि उसने हमारे रसूलुल्लाह को गलत बोला था इसलिए मैंने उस पर हमला किया।
बता दें कि पुलिस इस मामले में सभी से पूछताछ कर रही है। वहीं बस चालक मंगला प्रसाद यादव ने बताया छात्र अपने बैग में चापड़ लेकर आया था। बस जैसे ही प्रयागराज नैनी के इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट के सामने पहुंची तभी छात्र ने बैग से चापड़ निकाल कर कंडक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस कॉलेज के अंदर से उस छात्र को पकड़कर थाने ले गई।
बता दें कि लारेब हाशमी बीटेक प्रथम वर्ष यानी इंजीनियरिंग का छात्र है वो हाजीगंज सोरांव का रहने वाला है।