सी-विजिल एप पर फोटो या वीडियो भेजकर ऑनलाइन दर्ज कराई जा सकती है शिकायत
सतर्क नागरिक इस एप के जरिए कर सकते हैं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत
100 मिनट के भीतर किया जाता है शिकायत का निराकरण
गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है cVigil एप
ग्वालियर / लोकसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी सूचना व शिकायतें कोई भी आम नागरिक आसानी से दर्ज करा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए सी-विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित फोटो अथवा वीडियो डालकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण हर हाल में 100 मिनट के भीतर करने के निर्देश एफएसटी (उड़न दस्ता दल) को दिए हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल (cVigil) ऑनलाइन एप शुरू किया गया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति पिक्चर (फोटो) अथवा वीडियो अपलोड कर शिकायत दर्ज कर सकता है। यह एप भौगोलिक सूचना प्रणाली द्वारा स्वचालित है। कोई भी नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी फोटोग्राफ या वीडियो अपने मोबाइल फोन से इस एप पर भेज सकता है। ऐसा करते ही रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित उस क्षेत्र की एफएसटी टीम को पता लग जाता है और शिकायत के निराकरण की कार्रवाई तत्परता से की जाती है।
यह एप केवल आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में शिकायतें प्राप्त करेगा। गलत फोटोग्राफ या वीडियो अपलोड करने से रोकने की व्यवस्था भी इस एप में है। इस एप द्वारा खींची गई फोटो व वीडियो फोन गैलरी में सेव नहीं होंगे। शिकायत के निराकरण की सूचना शिकायतकर्ता को भी दी जाती है।