पाकिस्तान पर ईरान की सर्जीकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे का चरित्र सामने आया है उसने इस हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरान में मौजूद अपने राजदूत को वापस बुला लिया है.
पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर ईरान की एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान भड़का हुआ है. इस हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरान में मौजूद अपने राजदूत को वापस बुला लिया है.
इतना ही नहीं पाकिस्तान में ईरान के राजदूत जो फिलहाल ईरान में ही हैं. उन्हें दो टूक कह दिया गया है कि फिलहाल उन्हें पाकिस्तान लौटने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ईरान ने बलूचिस्तान में जैश अल-अदल के दो ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे. पाकिस्तान ने बाद में इन हमलों की पुष्टि करते हुए दो बच्चों के मारे जाने और तीन के घायल होने का दावा किया था.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा कि बीती रात ईरान ने पाकिस्तान की संप्रभुता और अंतर्राष्ट्रीय कानून की धज्जियां उड़ाते हुए उकसावे हुई कार्रवाई की है. ईरान का ये गैरकानूनी कदम बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है और इसे किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता. पाकिस्तान के पास किसी भी तरह की अवैध गतिविधि का मुंहतोड़ जवाब देने का अधिकार है. ईरान को अपने इस कदम का खामियाजा भुगतने के लिए तैयार हो जाना चाहिए.