Homeमध्यप्रदेशउज्जैन में मोहर्रम जुलूस में तालिबान और पाकिस्तान के समर्थन में हुई...

उज्जैन में मोहर्रम जुलूस में तालिबान और पाकिस्तान के समर्थन में हुई नारेबाजी 10 पर FIR 4 गिरफ्तार, भाजपा नाराज

भोपालः उज्जैन शहर में निकाले गए मोहर्रम जुलूस में देश विरोधी नारे लगने की जानकारी  सामने आई है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 10 लोगों पर मामला दर्ज करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने आज कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

पिछले दिनों बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश में प्रवक्ताओं और सह मीडिया प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी थी. आज प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम शिवराज ने बीजेपी के नव नियुक्त प्रवक्ताओं और सह मीडिया प्रभारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उपचुनाव के मद्देनजर प्रवक्ताओं से बातचीत की गई है. बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी उपचुनाव की रणनीति बनाने में जुटी है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

उज्जैन की घटना पर होगी कार्रवाई 
बैठक के बाद जब वीडी शर्मा से उज्जैन में तालिबान और पाकिस्तान के समर्थन में हुई नारेबाजी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उज्जैन की घटना की जांच की जाएगी, प्रदेश सरकार किसी को बक्शेगी नहीं. अब भी तालिबानी मानसिकता के लोग समाज में हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मामले की जांच कर ही है. जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना 
इस दौरान वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अब भी इस देश में और इस प्रदेश में अभी तालिबानी मानसिकता के लोग समाज में हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि ”दिग्विजय सिंह जैसे लोग आतंकवादियों को सम्मान देते हैं और सर्जिकल स्ट्राइक पर भारतीय सेना से सवाल करते हैं.  ओसामा को ओसामा जी कहकर संबोधित करते हैं, बटाला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हैं. असल में ये तालीबानी मानसिकता का ही परिचायक है. लेकिन मध्यप्रदेश की धरती पर तालिबान का समर्थन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सब जेल की हवा खाएंगे.”

दरअसल, उज्जैन शहर में निकाले गए मोहर्रम जुलूस में देश विरोधी नारे लगने की जानकारी भी सामने आई है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 10 लोगों पर मामला दर्ज करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

उपचुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी 
वहीं प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी उपचुनाव की रणनीति में जुटी है. प्रवक्ताओं के साथ उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई है. उन्होंने कहा कि एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां जारी है. पार्टी सभी जगह बेहतर प्रदर्शन करेगी.

इस दौरान जब वीडी शर्मा से प्रदेश के निगम मंडलों में होने वाली नियुक्तियों पर सवाल किया गया. तो उन्होंने कहा कि निगम मंडल में भी जल्द ही नियुक्तियां की जाएगी. बीजेपी प्रदेश में सह मीडिया प्रभारी और पार्टी प्रवक्ताओं की नई टीम बनाई है. जिनके साथ आज वीडी शर्मा ने बैठक की थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments