Homeप्रमुख खबरेंउत्तर रेलवे का दावा- 'राहुल गांधी ने जिन लोको पायलट से मुलाकात...

उत्तर रेलवे का दावा- ‘राहुल गांधी ने जिन लोको पायलट से मुलाकात की वो रेल कर्मचारी नहीं थे’, छिड़ी नई बहस

कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट्स से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कांग्रेस के इस दावे को खारिज किया है और कहा है कि जिन लोगों से राहुल गांधी ने रेलवे स्टेशन पर मुलाकात की वो रेलवे कर्मचारी नहीं थे।

 रेलवे का दावा-बाहर से लाए गए थे लोग

उत्तर रेलवे के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी ने रेलवे के जिन लोको पायलट्स से बात की वे बाहर से लाए गए थे। आरोप है कि राहुल गांधी ने बाहर के आदमियों के साथ बात करके रेलवे का लोको पायलट बताया। रेलवे के इस बयान पर सियासी हंगामा मचना लगभग तय माना जा रहा है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट से मिले थे राहुल

बता दें कि जनसंवाद की नीति के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी समाज के विभिन्न तबके के लोगों से मिलकर लगातार उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच राहुल गांधी शुक्रवार को अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गए। वहां उन्होंने लोको पायलट से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। राहुल गांधी उन्हें यह भरोसा दिला रहे हैं कि हम ना महज आपकी समस्याओं को सुनेंगे, बल्कि उसका निराकरण भी करेंगे और आगे भी हमारी यही कोशिश रहेगी कि आपको भविष्य में फिर कभी ऐसी स्थिति से ना जूझना पड़े।

कांग्रेस ने एक्स हैंडल पर साझा की तस्वीरें

राहुल गांधी ने उनसे ट्रेन परिचालन के संबंध में जानकारी जुटाई। लोको पायलट से मुलाकात की तस्वीरें कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की हैं। ये तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर खासा सुर्खियों में हैं। लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने इसी तरह समाज के विभिन्न तबके के लोगों के बीच एक जुड़ाव स्थापित करने का प्रयास किया था। लोकसभा चुनाव में सीटें बढ़ने के बाद से राहुल गांधी लगातार आक्रामक मुद्रा में नजर आ रहे हैं।

Congress
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने नई दिल्ली में लोको पायलट्स से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। लोको पायलट्स के कंधों पर रेलवे सुरक्षा की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। उनकी समस्याओं को दूर कर ही हम सुरक्षित रेलवे के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं।

 

https://twitter.com/i/status/1809228262964392190
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments