ग्वालियर/ वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व वरिष्ठ पार्षद उदय अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार एवं सत्ता सुधार के स्थानीय संपादक विनय अग्रवाल के भतीजे इंजी. अंकित अग्रवाल पुत्र विजय कुमार अग्रवाल का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। वह कुछ दिनों से दिल्ली में भर्ती थे। सूर्या स्व. इंजी. अंकित अग्रवाल सूर्या रोशनी और एवरेडी लिमिटेड में वरिष्ठ इंजीनियर के पद पर रह चुके थे। उनकी उम्र लगभग 40 साल थी। स्व. अंकित अग्रवाल की अंतिम यात्रा 17 सितंबर को प्रातः 8.30 बजे एफ-9 पीताम्बरा ईस्टेट इंद्रमणि नगर से प्रारंभ होगी और मुरार मुक्तिधाम पहुंचेगी।
उदय-विनय अग्रवाल के भतीजे अंकित अग्रवाल का दुखद निधन
RELATED ARTICLES