मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा और बीजेपी में टिकट वितरण के बाद नेता अलग अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. कोई भगवान के शरण में साष्टांग दंडवत कर रहा है तो कोई मां गंगा की गोद में है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव ऐलान से पहले की लंबी भागमभाग और तारीख ऐलान के बाद लंबे अभियान पर निकलने से पहले मंगलवार को ऋषिकेश चले गए.
सोमवार को निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव की घोषणा की है. इसके फौरन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार की यात्रा पर चले गए. खुद मुख्यमंत्री ने एक्स पर अपनी फोटो पोस्ट कर कैप्शन लिखा- “माँ गंगा भारतीय संस्कृति का पुण्य प्रवाह; यही संस्कृति भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन कराएगी.”
उधर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज के ऋषिकेश जाने को लेकर तंज कसा है कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने x पर लिखा कि
चिंतन -मनन के लिए ऋषिकेश पहुंचे @ChouhanShivraj जी
*मोक्ष दायिनी गंगा, गंगा जल पर 18% GST*…… खामोश!!
3 दिसंबर तो दिवाली कमल (नाथ) की ही मानेगी….
दादा अब ऋषिकेश….. स्थाई चिंतन -मनन होगा ??@rssurjewala @OfficeOfKNath pic.twitter.com/jl8n3JAz7X
— KK Mishra (@KKMishraINC) October 10, 2023