Homeग्वालियर अंचलएकदिन में इस सीजन की सर्वाधिक बारिश फिर भी तिघरा के लबालब...

एकदिन में इस सीजन की सर्वाधिक बारिश फिर भी तिघरा के लबालब होने का इंतजार

ग्वालियर /पिछले चौबीस घण्टे से ग्वालियर में जारी बारिश की वजह से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं वहीं शहर को पेयजल की आपूर्ति करने वाले तिघरा डेम के जलस्तर में भी आशातीत वृद्धि जारी है,लेकिन उसके बावजूद अभी सुरक्षा गेट खोले जाने जैसे हालात नहीं बने हैं। ग्वालियर में अच्छी बारिश के बाद भी शहर की लाइफ लाइन तिघरा जलाशय का जल स्तर 733.20 फीट तक पहुंचा है। तिघरा की कुल क्षमता 740 है, लेकिन डैम पुराना होने के कारण 738 फीट तक भरा जाता है। इसके बाद जलस्तर बढ़ने पर गेट खोल दिए जाते हैं। अभी गेट खोलने के काफी पानी की जरूरत है।जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में बंगाल की खड़ी से बने सिस्टम की वजह से बीते 24 घंटे में 51.3 MM बारिश दर्ज की गई है जो एक दिन मैंन सर्वाधिक है,वजह से मौसम में ठंडक घुल गई है।
ग्वालियर शहर में 17 सितंबर तक औसत वर्षा 684.6 MM है, जबकि शुक्रवार शाम तक 655.3 MM बारिश दर्ज हो चुकी है। इसके साथ ही सीजन में अभी तक एक दिन में 51.3 MM बारिश भी अभी तक की सबसे ज्यादा है। इस अच्छी बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments