भारत सरकार के मंत्री व ग्वालियर के सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर 23 जनवरी को श्री मद भागवत अपने शीश पर धारण कर नंगे पैर चलते दिखाई देंगे , वे प्रतिवर्ष की भांति एकबार पुनः अपने संसदीय क्षेत्र में विख्यात कथावाचक कनकेश्वरी देवी की भागवत कथा कराने जा रहे हैं श्री तोमर खुद इस कथा के मुख्य यजमान होंगे ।
तमाम राजनीतिक व्यस्तता के बावजूद श्री तोमर पिछले कई दिनों से इस भागवत कथा को भव्य रूप देने हेतु सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं
मां कनकेश्वरी देवी भक्ति योग वेदांत सेवा संघ ग्वालियर के महेश मुदगल, पूर्व साडा अध्यक्ष राकेश जादौन तथा मदन बाथम ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कनकेश्वरी देवी की भागवत कथा से पूर्व शुक्रवार को कथा स्थल छत्री मैदान पर दोपहर 1 बजे ददरूआ सरकार श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री रामदास महाराज की उपस्थिति में भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
भागवत कथा 23 जनवरी से प्रारंभ होगी कथा प्रारंभ होने से पूर्व प्रातः 11 बजे से महाराज बाड़ा स्थित श्री हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकलेगी । इसमें कथा के मुख्य यजमान केंद्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर शामिल रहेंगे।
भागवत कथा 23 जनवरी से 29 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 12.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी