Homeदेशएक ऐसी आफत जो पृथ्वी पर मचा सकती है ह‍िरोश‍िमा-नागाशाकी पर ग‍िराए...

एक ऐसी आफत जो पृथ्वी पर मचा सकती है ह‍िरोश‍िमा-नागाशाकी पर ग‍िराए गए परमाणु बमों से भी 500 गुना ज्‍यादा तबाही चीन ने तो ‘आर्मी लगाई

साइंट‍िस्‍ट का दावा है क‍ि अंतर‍िक्ष से एस्टोरोइड  2024 YR4 नाम का एक क्षुद्रग्रह आ रहा है, जो 100 मीटर तक चौड़ा है. यह द‍िसंबर 2032 में धरती के बिल्कुल करीब से गुजरेगा और संभावना है क‍ि यह धरती से टकरा जाए. तब इसकी स्‍पीड 38000KM प्रत‍िघंटे की होगी. और अगर यह धरती पर टकराया तो कई शहरों को भस्‍म कर देगा. इसल‍िए इसकी टक्‍कर बचाने के ल‍िए चीन ने ‘आर्मी’ तैनात करनी शुरू कर दी है. यह आर्मी स्‍पेस इंजीनियर्स की होगी, जो एस्‍टरॉयड को दूर ले जाने की कोश‍िश करेगी.

साइंट‍िस्‍ट के मुताबिक, पहले इसके धरती से टकराने की संभावना सिर्फ 1.3 फीसदी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2.3 फीसदी कर द‍िया गया है. अभी यह धरती से लाखों क‍िलोमीटर दूर है, इसल‍िए जैसे-जैसे यह नजदीक आएगा, खतरा और बढ़ने की संभावना है. वैज्ञान‍िकों का कहना है क‍ि इसके टक्‍कर से बीच हवा में भयानक विस्‍फोट होगा. उसके बाद इससे लगभग 8 मिलियन टन टीएनटी ऊर्जा निकलेगी जो ह‍िरोश‍िमा-नागाशाकी पर ग‍िराए गए परमाणु बमों से भी 500 गुना ज्‍यादा तबाही मचाएगी. करीब 50 क‍िलोमीटर के इलाके में सबकुछ जलकर खाक हो जाएगा.

नासा के कैटालिना स्काई सर्वे प्रोजेक्ट के इंजीनियर डेविड रैंकिन जैसे कुछ एक्‍सपर्ट ने उस संभाव‍ित जगह की पहचान की है, जहां ये एस्‍टरॉयड आकर ग‍िर सकता है. उनके मुताबिक, क्षुद्रग्रह उत्तरी दक्षिण अमेरिका से लेकर प्रशांत महासागर, दक्षिणी एशिया, अरब सागर और अफ्रीका तक फैले क्षेत्र के किसी क्षेत्र में गिरना सकता है. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इथियोपिया, सूडान, नाइजीरिया, वेनेजुएला, कोलंबिया और इक्वाडोर जैसे देश इसके दायरे में हैं. यानी यह भारत में भी क‍िसी शहर पर ग‍िर सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments