ग्वालियर/मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल और गुना शिवपुरी में लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के लिए बड़ी परेशानी बन गए हैं . इन इलाकों में वे खासतौर पर सक्रिय नजर आ रहे हैं. वे एक के बाद एक कांग्रेस के विकेट उड़ा रहे हैं और कांग्रेस दिन पर दिन कमजोर होती जा रही है । इसी रणनीति के अंतर्गत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. सिंधिया ने एक झटके में ग्वालियर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को भाजपा में शामिल कराया इनमें 5 पार्षद भी शामिल थे। इसके बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है।
सिंधिया की मौजूदगी में ग्वालियर के वार्ड नं 2 पार्षद आशा सुरेन्द्र सिंह चौहान, सहित अन्य 4 पार्षद भी बीजेपी में शामिल हुए. पार्षद आशा सुरेंद्र सिंह चौहान लगभग 2 साल पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़े थे, और जीत दर्ज के बाद कांग्रेस में पुनः शामिल हुए थे. लगभग डेढ़ से 2 साल के अंतराल के बाद आज उन्होंने अन्य पार्षदों के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष बीजेपी सदस्यता ग्रहण की.
इससे पूर्व ज्योतिरादित्य ने सांसद केपी यादव के भाई की घर वापसी कराई. सिंधिया ने गुना सांसद के भाई अजयपाल यादव को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।