Homeमध्यप्रदेशएक तरफ कर्तव्य की अनूठी मिसाल तो दूसरी तरफ बला की बदतमीजी

एक तरफ कर्तव्य की अनूठी मिसाल तो दूसरी तरफ बला की बदतमीजी

भोपाल। काम करते करते कईबार समाज के दो रूप दिखाई दे जाते हैं एक तरफ जहां कुछ लोग अपने कर्तव्य को पूरा करने अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं तो दूसरी इसी समाज में एक वर्ग ऐसा भी होता है जो मुसीबत में पड़े किसी भी व्यक्ति की मदद करने के बजाए मुंह फेरकर वहां से खिसक जाता है। मध्यप्रदेश के सागर में समाज के ये दोनों रूप देखने को मिले
 यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को शिफ्ट कर रहा एक पैरामेडिकल कर्मचारी अचानक बेहोश होकर गिर गया। वह PPE किट पहने हुए था। आधे घंटे तक वो बेहोश पड़ा रहा लेकिन बुंदेलखंड मेडिकल की किसी भी कर्मचारी ने उसकी मदद नहीं की।
 मामला सागर के टीवी अस्पताल से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का है, जहां बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को शिफ्ट करने के बाद पैरा मेडिकल का एक स्टाफ बेहोश होकर गिर गया। 25 मिनिट तक वह रास्ते पर पड़ा रहा, लेकिन बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के किसी भी कर्मचारी ने उसे नहीं उठाया।
जानकारी के मुताबिक करीब आधे घंटे बाद 108 के कर्मचारियों ने उसे उठाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल अचानक गश खाकर गिरने का कारण पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि लू के थपेड़ों के कारण बेहोश हुआ हुआ।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments