Homeदेशएक तरफ हिमाचल के स्कूलों में पाया गया बड़ी संख्या में कोरोना...

एक तरफ हिमाचल के स्कूलों में पाया गया बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण दूसरी तरफ एम्स के संचालक बोले भारत में खत्म हो गया कोरोना

भारत के सबसे बड़े और दुनिया भर में प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,नई दिल्ली (All India Institute Of Medical Sciences, New Delhi) के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने दावा किया है कि भारत में कोरोनावायरस खत्म हो गया है।

डॉ गुलेरिया ने कहा कि भारत में तीसरी लहराने की संभावना अब ना के बराबर रह गई है। कोरोनावायरस अब महामारी नहीं रहा बल्कि सिर्फ सामान्य सर्दी-जुकाम और खांसी की बीमारी की तरह रह गया है। उल्लेखनीय है कि सरकारी स्तर पर पहली बार किसी ने तीसरी लहर को लेकर इस प्रकार का बयान दिया है।
डॉक्टर गुलेरिया का बयान उस समय आया है जबकि दक्षिण भारत के कुछ राज्य कोरोनावायरस के कारण काफी परेशान हैं और इसी सप्ताह हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में बड़ी संख्या में संक्रमण पाया गया है। हिमाचल प्रदेश के स्कूल 25 सितंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments