ग्वालियर /आज एमपी बोर्ड के छात्रों को एक साथ दो परीक्षाओं का सामना करना पड़ा परंपरागत वार्षिक परीक्षा के अलावा बरसते पाने के साथ बिगड़ेल हो चले मौसम ने भी परीक्षार्थियों की परीक्षा ले डाली कई जगह तो तेज ठंड और बरसते बादलों के बीच छात्र छात्राएं परीक्षा देने जाते दिखाई दिए। अनेक दूर दराज के इलाकों से कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जहां बरसते पानी में परीक्षा देने जाने के लिए स्टूडेंट परेशान होते नजर आ रहे हैं और सामूहिक रूप से ट्रेक्टर ट्राली से जाते दिख रहे हैं।
जिले में 10वीं कक्षा की परीक्षा आज एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो रही है।
चूंकि बोर्ड परीक्षाओं में इस बार परीक्षार्थियों को प्रात: 8 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना किया गया है और विशेष परिस्थिति को छोड़कर प्रात: 8.30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिए जाने का नियम प्रभावी है। यही वजह रही कि आज स्टूडेंटों के बीच समय पर पहुंचने को लेकर खासी हड़बड़ी थी और कई जगह बरसते पानी और खराब मौसम ने उनकी मुसीबत खड़ी कर दी।
हालांकि प्रशासन ने बोर्ड परीक्षाओं के ठीक प्रकार से संचालन के लिए व्यापक व्यवस्थाए करने का दावा किया था और आज परीक्षाओं के शुरू होने के साथ ही कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह वायस्थाओं का जायजा लेने निकले श्री अक्षय कुमार सिंह ने उत्कृष्ट उमावि परीक्षा केन्द्र पहुंचकर जायजा लिया
इस परीक्षा केन्द्र पर एमएलबी कन्या स्कूल मुरार व सिल्वर ओक स्कूल के 454 परीक्षार्थी दे रहे थे उन्होने केंद्र के भीतर परीक्षा दे रहे स्टूडेंट के पास खड़े होकर मौका मुआयना किया।
ग्वालियर जिले में आज 5 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएँ शुरू हुईं है आज 10 वी कक्षा का हिंदी का पेपर था इस दौरान कलेक्टर ने सरकारी अमले को निर्देश दिए कि पूरी तरह सतर्क व मुस्तैद रहकर परीक्षाएँ कराएं
उल्लेखनीय है कि जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जा रहीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को सुव्यवस्थित एवं नकल रहित सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारियाँ की गई हैं।
जिले में कुल 92 परीक्षा केन्द्र, कुल 50 हजार 808 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षाएँ
बोर्ड परीक्षाओं के लिये जिले में कुल 92 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से विकासखंड भितरवार में 10, डबरा में 14, घाटीगाँव में 6, मुरार ग्रामीण में 5 व मुरार शहर के कार्य क्षेत्र में अर्थात ग्वालियर शहर में कुल 57 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में जिले के 525 हाईस्कूल व हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के परीक्षार्थी परीक्षायें देंगे। इनमें 243 हाईस्कूल और 282 हायर सेकेण्ड्री स्कूल शामिल हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 50 हजार 808 विद्यार्थी परीक्षायें देंगे। इनमें 28 हजार 249 हाईस्कूल व 22 हजार 559 हायर सेकेण्ड्री के विद्यार्थी शामिल हैं। कुल विद्यार्थियों में 46 हजार 744 नियमित व 4 हजार 64 विद्यार्थी स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षायें देंगे।
प्रश्न पत्रों को लेकर सावधानी
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तय प्रकियाओं के अनुसार परीक्षाओं के संचालन के लिये तैनात अमले द्वारा मोबाइल का प्रयोग परीक्षा केन्द्र में नहीं किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रश्न पत्र की गोपनीयता बनाये रखने के लिये इस वर्ष सभी परीक्षा केन्द्रों के लिये कलेक्टर द्वारा एक-एक प्रतिनिधि की नियुक्ति की गई है, जो प्रश्न पत्र को थाने से परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा कक्षों तक सुरक्षित रूप से पहुँचाने की कार्यवाही में शामिल रहेंगे। इस पूरी कार्यवाही को एप के माध्यम से भी मॉनिटर किया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय स्तर पर भी सोशल मीडिया के टेलीग्राम व्हाट्सएप आदि प्लेटफार्म पर पेपर लीक करने संबंधी अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिये साइबर सेल द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसके लिये साइबर सेल और विभाग की बैठकें नियमित रूप से हो रही हैं।
हेल्पलाइन
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड का टोल फ्री नम्बर- 1800-2330175 प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित हो रहा है। टोल फ्री नंबर पर बच्चों को परीक्षा में तनाव रहित रहने के उपाय के साथ अन्य उपयोगी जानकारी भी दी जा रही है।