भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आज पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि 19 अप्रैल को मध्यप्रदेश के 6 संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा, पहले चरण की 6 सीटों के लिए 88 उम्मीदवार मैदान में हैं इनमें 81 पुरुष उम्मीदवार, 7 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
उन्होने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से 6 बजे तक होगा,नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
राजन ने बताया पहले चरण के लिए 13588 मतदान केंद्र बनाए गए है इसमें 18 सहायक केंद्र बनाए गए है इसी प्रकार पहले चरण में 2651 संवेदनशील इलाके हैं। इस चरण में एक करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता पहले चरण में मतदान करेंगे।इसमें पुरुष 5720780, महिला 5588679, थर्ड जेंडर 187, दिव्यांग 142010 हैं।
उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पानी और छाया को व्यवस्था की गई है ,85 के ऊपर वाले 46463 और 100 साल के ऊपर 771 लोग मतदान करेंगे,18 से 19 साल के 344244 मतदाता और 10522 सर्विस वोटर्स मतदान करेंगे।
श्री राजन ने बताया कि पहले चरण के लिए एक एयर एंबुलेंस और एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है बालाघाट में एक हेलीकॉप्टर और एक एयर एंबुलेंस जबलपुर में तैनात की गई है
उन्होंने जानकारी दी कि घर से मतदान की सुविधा में 85 से ऊपर के 5466 और 2881 दिव्यांग और 536 अतिआवश्यक लोगो ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 900 से ज्यादा नाके बनाए गए है यहां अब तक 120 करोड़ की जब्ती की गई है इसमें 18.46 करोड़ नगद, 29.38 करोड़ की शराब, 20.86 करोड़ का मादक पदार्थ और फ्रीबीस के मध्यम से 9.96 करोड़ रुपए जब्त किए गए ह
उन्होंने बताया कि एमपी में 2 लाख 84 हजार 503 आर्म लाइसेंस है 2 लाख 72 हजार आर्म लाइसेंस जमा किए जा चुके है इसी प्रकार आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली 922 एफआईआर दर्ज की गईं है इसमें बिना अनुमति के सभा, गाड़ी का दुरुपयोग, लाउड स्पीकर के केस शामिल है
उन्होंने बताया कि पहले चरण के 13588 मतदान केंद्रों में से 8059 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा रहेगी साथ ही इस बार बूथ के अंदर और बाहर दोनों जगह कैमरे लगाए गए है।