ग्वालियर / मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2025 ” ग्वालियर में 16 फरवरी को 36 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। यह परीक्षा दो सत्रों में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे एवं दोपहर 2:15 बजे से सायंकाल 4:15 बजे तक आयोजित की जायेगी।
इस परीक्षा में ग्वालियर जिले में 36 परीक्षा केन्द्रों पर 10817 अभ्यर्थी सम्मलित हो रहे है। परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने के लिए कलेक्ट्रेट के कक्ष कमांक 113 में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका टेलीफोन नंबर 0751-2446214 है। कलेक्ट्रेट के अधीक्षक श्री आर आई. भगत (मो0 94251-35143) को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। यह कंट्रोल रूम 16 फरवरी को प्रातः 08.00 बजे से परीक्षा समाप्ति तक निरतंर कार्यशील रहेगा। सम्पूर्ण परीक्षा काल तक परीक्षा कार्य से संबधित शिकायत एवं सुझाव के लिए श्री आर आई. भगत से सम्पर्क किया जा सकेगा।
परीक्षा के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम को सौंपी गई है। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा ग्वालियर में परीक्षा के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी श्री एन.सी. नागराज सेनि. उच्च न्यायिक सेवा तथा श्री आशुतोष अवस्थी सेनि.आई.ए.एस को सौंपी है।