Homeप्रमुख खबरेंएमपी बोर्ड इंटर हाईस्कूल : आ गई नतीजे की घड़ी इस...

एमपी बोर्ड इंटर हाईस्कूल : आ गई नतीजे की घड़ी इस लिंक पर देखें रिजल्ट

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं की कॉपियों की जांच आज पूरी, नतीजे 10 दिनों के भीतर

भोपाल /मध्य प्रदेश बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए तथा नतीजों का इंतजार कर रहे 17 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं की 1 करोड़ 10 लाख से अधिक उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य आज यानी बुधवार, 10 अप्रैल 2024 को पूरा कर लिया गया। मण्डल के अधिकारियों ने बताया कि 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन तथा 5वीं व 8वीं की परीक्षाओं की कॉपियों की जांच के चलते इस बार मूल्यांकन कार्य में देरी हुई।

नतीजे 10 दिनों के भीतर

इसके साथ ही MPBSE के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाने के बाद 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल तैयार किया जाएगा। इस कार्य में 10 दिन का समय लग सकता है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है तो एमपी बोर्ड हाई स्कूल तथा हायर सेकेंड्री के परिणामों की घोषणा 20 अप्रैल 2024 तक कर सकता है।

परीक्षाफल तारीख के लिए नोटिस MPBSE करेगा जारी

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट तैयार कर लेने के बाद नतीजे जारी करने की तिथि व समय का औपचारिक तौर पर ऐलान करेगा। इसके लिए बोर्ड द्वारा एक अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसे स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, mpbse.nic.in पर देख सकेंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

परिणाम लिंक mpreuslts.nic.in पर

दूसरी तरफ, MPBSE हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री रिजल्ट्स की निर्धारित तिथि व समय पर घोषणा के बाद परीक्षाफल देखने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, mpreuslts.nic.in पर करेगा। स्टूडेंट्स इन लिंक के माध्यम से अपना रोल नंबर की डिटेल भरकर सबमिट करके परिणाम देख सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments