Homeदेशप्रधानमंत्री मोदी-अमित शाह के पोस्टर में नजर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया

प्रधानमंत्री मोदी-अमित शाह के पोस्टर में नजर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्य प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में उनका एक पोस्टर सामने आया है जिसमें उनका फोटो पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ नजर आ रहा है.

दरअसल, पिछले दिनों सिंधिया भिंड इलाके के अटेर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे थे. इसी मौके पर भिंड में सिंधिया के स्वागत पोस्टर लगाया गया. इसमें उन्हें धारा 370 पर केंद्र की मोदी सरकार का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया गया है. 

यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं और सिंधिया को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां भी कर रहे हैं.

पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेताओं की आपस में बयानबाजियां सामने आ रही हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार से किसान कर्ज माफी को लेकर सवाल भी उठाए थे. 

ता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर अभी भी खींचतान जारी है. कहा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इसके प्रबल दावेदार हैं. अभी इस पद पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ही बने हुए हैं. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments