Homeप्रमुख खबरेंएल.एस.वी. कलश स्थापना - सरस्वती पूजन 2 फरवरी को

एल.एस.वी. कलश स्थापना – सरस्वती पूजन 2 फरवरी को

ग्वालियर /शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित मध्यभारत शिक्षा समिति अपनी स्थापना 1941 से अंचल में शैक्षणिक संस्थाओं की अग्रिम पंक्ति में अपना अग्रिम स्थान बनाये हुये है। शैक्षणिक गुणवत्ता समिति के लिये सर्वोपरी है, इसके साथ ही शिक्षार्थियों के सर्वांगीड़ विकास के लिये भी समिति कटिबद्ध है।

मध्य भरत शिक्षा समिति के सह-सचिव श्री कल्याण सिंह कौरव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार समिति द्वारा संचालित विभिन्न संस्थाओं में से एक लक्ष्मीबाई स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आरम्भ 1857 के स्वाधीनता संग्राम की प्रमुख योद्धा रानीलक्ष्मी बाई के बलिदान की स्मृति में वर्ष 1957 में नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया। अपने 68 वर्षीय शैक्षणिक अनुभव के साथ क्रमशः लक्ष्मीबाई स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रगति करते हुये महानगर को अनेक प्रतिभायें प्रदान कर चुका है।

अभी तक यह विद्यालय पार्वतीबाई गोखले विज्ञान महाविद्यालय परिसर में संचालित होता रहा है, अब अगले सत्र से यह विद्यालय स्वयं के सर्वसुविधायुक्त नवीन भवन गणेश बाग, बहोडापुर, ए. बी. रोड़ पर संचालित होगा, इस हेतु कलश स्थापना एवं सरस्वती पूजन का कार्यक्रम दिनांक 02 फरवरी 2025 रविवार को प्रातः 11:00 बजे विद्यालय के गणेशबाग स्थित नवीन भवन पर होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments