एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी 2024 में सोमवार को भारत ने अपने दूसरे मैच में जापान को 5-1 से हरा दिया. इसी के साथ अंकतालिका में टीम पहले नंबर पर पहुंच गई है.
भारत की ओर से सुखजीत सिंह, अभिषेक, संजय और उत्तम सिंह ने गोल किया. वहीं, जापान के लिए मात्सुमोतो काजुमासा ने गोल किया.
जापान के साथ मुकाबले में भारत का दबदबा रहा और टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की. इससे पहले भारत ने चीन को 3-0 से हराया था.
अगला मैच भारत का मलेशिया से बुधवार को होगा.