एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 अब नॉक आउट स्टेज में पहुंच गया है। दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत और दक्षिण कोरिया के बीच टक्कर होगी। टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम का सफर शानदार रहा है।
टीम को अब तक हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है। भारतीय टीम ने सभी 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं। लीग स्टेज में भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को मात दी थी। अब दोनों का एक बार फिर आमना-सामना होने जा रहा है। भारतीय हॉकी टीम खिताब से सिर्फ 2 जीत दूर है।
भारत बनाम साउथ कोरिया के बीच सेमीफाइनल कब खेला जाएगा है?
भारत बनाम साउथ कोरिया के बीच सेमीफाइनल सोमवार, 16 सितंबर को होगा।
भारत बनाम साउथ कोरिया के बीच सेमीफाइनल कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम साउथ कोरिया के बीच सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
भारत बनाम साउथ कोरिया के बीच सेमीफाइनल भारत में कैसे देखें?
भारत बनाम साउथ कोरिया के बीच सेमीफाइनल को सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और टेन 1 एचडी चैनलों पर लाइव देख सकते हैं।
भारत बनाम साउथ कोरिया के बीच सेमीफाइनल मैच को मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम साउथ कोरिया के बीच सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर होगी।