ग्वालीयर / जीवाजी विश्विद्यालय को नैक मूल्यांकन में ए ++ श्रेणी ग्रेडिंग मिलने पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ ने खुशी व्यक्त करते हुए विश्विद्यालय प्रशासन को बधाई दी है।
भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ नितेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि जीवाजी विवि की यह उपलब्धि निसंदेह म.प्र. में उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए एक गौरवशाली सौगात है उन्होंने भरोसा जताया कि मौजूदा कुलपति प्रो अविनाश तिवारी एवं रेक्टर प्रो डी एन गोस्वामी जी के कुशल नेतृत्व में जीवाजी विवि शोध,नवाचार औऱ गुणात्मक उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगा। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप लक्ष्यों को हासिल करने में सफल होगा।डॉ शर्मा ने नैक ग्रेडिंग की इस बड़ी उपलब्धि के लिए कुलपति, रेक्टर ,कुलसचिव समेत समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि जीवाजी विवि अब मप्र छत्तीसगढ़ का अकेला विवि बन गया है जिसे नैक ने इतनी उच्च ग्रेडिंग अपने मूल्यांकन में प्रदान की है।