Homeप्रमुख खबरेंओवैसी को आशीष का तीखा जवाब कहा तुम तो माँ का...

ओवैसी को आशीष का तीखा जवाब कहा तुम तो माँ का खाते हो और मां के दूध का कर्ज भी नहीं चुकाते हो

भाजपा की मोहन सरकार द्वारा छतरपुर में पत्थरबाजों पर की गई बुलडोजर कार्यवाही से बिलबिलाए AIMIM चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी की अनर्गल बयानबाजी पर भाजपा मध्यप्रदेश के मीडिया प्रमुख आशीष अग्रवाल ने अपने x  पर  तीखा जवाब दिया है उन्होंने लिखा कि तुम तो माँ का खाते हो और मां के दूध का कर्ज भी नहीं चुकाते हो,
पता नहीं क्यों देश में नफरत ही नफरत फैलाते हो..

यहां पढ़िए क्या कहा आशीष अग्रवाल ने 

सुनो ओवेसी,

भाजपा की मोहन सरकार द्वारा पत्थरबाजों पर की गई कार्यवाही की बौखलाहट तुम्हारी भाषा में समझ आ रही है…

और रही बात खाने की तो,  खाते तो तुम हमारी मां…भारत मां का हो!

शर्मनाक ये है कि फिर भी तुम पाकिस्तान, फिलिस्तीन और तुर्की की बजाते हो।

अगर देश तुम्हारा है तो-

* ‘भारत माता की जय’ क्यों नहीं बोलोगे?
* संसद में ‘जय फिलीस्तीन’ के नारे क्यों लगाते हो?
* पाकिस्तान से ‘वफादारी’ क्यों निभाते हो?
* तुर्की पर कार्यवाही होने पर क्यों बिलबिलाते हो ?
* गजवा-ए-हिंद की बात कर हिंदुओं को क्यों धमकाते हो?
* क्यों कहते हो कि ‘अगर पुलिस को हटा दिया जाए तो देश में ‘हिंदू-मुस्लिम अनुपात’ को बराबर लाने में  केवल 15 मिनट लगेंगे’?

इसलिए तुम तो माँ का खाते हो और मां के दूध का कर्ज भी नहीं चुकाते हो,
पता नहीं क्यों देश में नफरत ही नफरत फैलाते हो…!

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments