Homeखेलकई मायनों में विशेष है यह स्टेडियम जहां आज भारत ऑस्ट्रेलिया के...

कई मायनों में विशेष है यह स्टेडियम जहां आज भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा क्रिकेट का महामुकाबला

साबरमती नदी के किनारे बना नरेन्द्र मोदी स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है. साथ ही इस मैदान की खूबसूरती देखते ही बनती है. इस मैदान पर रविवार को वर्ल्ड कप फाइनल खेला जाएगा. इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का इतिहास और इसकी विशेषताएं.

इस मैदान का इतिहास क्या रहा है?

अहमदाबाद में यह मैदान साल 1982 में बनकर तैयार हुआ. हालांकि, उस वक्त मैदान में महज 49 हजार दर्शकों के बैठने की जगह थी. लेकिन साल 2015 में प्रधानमंत्री और तत्कालीन गुजरात क्रिकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी ने स्टेडियम को नए सिरे से बनाने का फैसला किया. मसलन, साल 2020 में स्टेडियम बनकर तैयार हुआ. अब इस स्टेडियम में 132000 फैंस मैच देख सकते हैं. यह वर्ल्ड का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा मैदान था, जिस पर 90 हजार फैंस के लिए मैच देखने का इंतजाम था.

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की खास विशेषताएं क्या हैं…

वहीं, इस मैदान की विशेषताओं की बात करें तो यह खूबसूरत स्टेडियम तकरीबन 63 एकड़ में फैला है, जिसमें 4 गेट हैं. इसके अलावा नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रूम है. अमूमन किसी क्रिकेट स्टेडियम में 2 ड्रेसिंग रूम होते हैं. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए 6 इंडौर पिच हैं, जबकि 3 आउटडोर पिच बनाया गया है. साथ ही इस स्टेडियम की क्रिकेट एकेडमी है. इस स्टेडियम में फैंस के बैठने के लिए जिस तरह का इंतजाम किया गया है, वह काबिलेतारीफ है.

कई एतिहासिक क्षणों का गवाह रहा है यह स्टेडियम

यह मैदान कई बड़े रिकॉर्ड का गवाह रहा है. सुनील गावस्कर ने साल 1986-87 में इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 10 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा छुआ था. सुनील गावस्कर टेस्ट इतिहास में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे. फरवरी 1994 में कपिल देव ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था, पूर्व भारतीय कप्तान ने सर रिचर्ड हैडली को पीछे छोड़ा था. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर साल 2013 में 30 हजार इंटरनेशनल रन बनाया. वहीं, जब फरवरी 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे, तो इस मैदान पर ही नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम का आयोजन किया था

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments