Homeग्वालियर अंचलकन्या विद्यालय थाटीपुर में बच्चियों को शीतल पेयजल के लिए वाटर कूलर...

कन्या विद्यालय थाटीपुर में बच्चियों को शीतल पेयजल के लिए वाटर कूलर समर्पित

ग्वालियर /पूर्व पार्षद दिनेश दीक्षित  के भतीजे स्वर्गीय राहुल दीक्षित की स्मृति में उनकी मां  नीलम दीक्षित  एवं परिजनों द्वारा कन्या विद्यालय थाटीपुर में बच्चियों को शीतल पेयजल के लिए वाटर कूलर सप्रेम भेंट किया इस पुण्य कार्य में मुख्य रूप से  सांसद विवेक नारायण शेजवलकर उपस्थित थे उन्होंने इस अवसर पर  कहा कि ठंडा जल की व्यवस्था करना एक बहुत ही पुण्य कार्य है । जो कि समाज हित मे सदैव ही लोगो को करते रहना चाहिए और इस प्रकार की समाजसेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि होती है। जिला अध्यक्ष कमल माखिजानी ,भिंड संगठन प्रभारी  जयप्रकाश राजोरिया ,जिला उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर भदोरिया ,मंडल के अध्यक्ष  उमेश भदोरिया ,महामंत्री  प्रेम मंडेलिया ,पूर्व पार्षद दिनेश दीक्षित ,पूर्व पार्षद महताप कंसाना , के साथ शिवपाल गुर्जर ,रामनरेश गुर्जर ,पवन जाट जी,नवीन भार्गव ,दिनेश शुक्ला ,राजकुमार यादव ,पिंटू भदोरिया ,शशिकांत शिवहरे ,पिंटू परिहार ,अशीष मिश्रा ,आशु श्रीवास के साथ प्रधानाचार्य राजीव बंथरिया जी,लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव एवं समस्त स्कूल स्टाफ व  कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments