मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने उसपर जोरदार हमला करते हुए उसे पूरी तरह विफल सरकार बताया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए ग्वालियर के भाजपा सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा की माफिया के विरुद्ध कार्यवाही के नाम जो अभियान चलाया जा रहा है उसके अंतर्गत राजनीतिक दुर्भावना से निशाना बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा की आजकल माफिया मुक्त मध्यप्रदेश के लोक लुभावन जुमले की आड़ में जिस प्रकार से लोगों के कागज देखे बिना चिन्हित स्थानों पर कार्यवाही की जा रही है उससे भी सरकार की नीयत पर सवाल खड़े होते हैं।
श्री शेजवलकर ने कहा की एक ओर तमाम रसूखदार कांग्रेसी नेता सरकारी जमीनों पर कब्जे करने में जुट गए हैं वहीं दूसरी ओर नियम कायदे कानून से भवन बनाने वालों को भी प्रताड़ित किया जा रहा है।
श्री शेजवलकर ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा की पूरे प्रदेश में नदियों के बीचों बीच सड़क बना बनाकर भारी पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है।खबरें तो यहां तक हैं की प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री से कह रहे हैं की वे अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर सकते क्योंकि मंत्रियों विधायकों के फोन आते है।
श्री शेजवलकर ने कहा की भाजपा माफिया के विरुद्ध कार्यवाही के विरोध में नहीं है लेकिन इसके खिलाफ भेदभाव का विरोध करती है। उन्होंने कहा की एक वर्ष के शासन में कमलनाथ सरकार ने अपने वचनपत्र केक भी वादा पूरा नहीं किया ,सरकार ने कुछ किया तो तीन ही काम किये धोखा, भ्र्ष्टाचार और कानून व्यवस्था का बंटाढार। श्री शेजवलकर ने सरकार द्वारा किसानों के साथ वादाखिलाफी, नगरीय निकाय नियमों में राजनीतिक लाभ के लिए मनमाफिक परिवर्तन करने स्मार्टसिटी योजना में हेरफेर करने का भी आरोप लगाया।