भारत में तेज रफ्तार से जारी टीकाकरण ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। देशभर में एक बार फिर से कोरोना के नए केस 30 हजार पार रहे हैं। हालांकि, राहत की सबसे बड़ी बात यह है कि भारत में कोरोना के एक्टिव केस तेजी से घट रहे हैं और अब यह कुल मामलों का सिर्फ 0.95 फीसदी ही रह गया है, जो कि मार्च 2020 के बाद से अब तक का सबसे निचला स्तर है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते एक दिन के अंदर कोरोना के 30 हजार 256 नए मामले आए हैं।
India reports 30,256 fresh cases of #COVID19, 43,938 recoveries, and 295 deaths in the last 24 hours Total cases: 33,478,419 Total Active cases: 3,18,181 Total Recoveries: 3,27,15,105 Total Death toll: 4,45,133 Total vaccination : 80,85,68,144 (37,78,296 in last 24 hours)
बीते एक दिन में कोरोना के 43 हजार 938 मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 27 लाख 15 हजार 105 मरीज ठीक हो चुके हैं।
हालंकि, इस दौरान देशभर में 295 कोरोना मरीजों ने दम भी तोड़ा और अब देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 45 हजार 133 तक पहुंच गया है।
केरल अभी भी सबसे बड़ी टेंशन बना हुआ है। कुल मामलों में से 19 हजार 653 अकेले इसी राज्य से हैं। वहीं, देशभर में दर्ज की गई कुल मौतों में से 152 केरल में ही हुई हैं।