Homeधर्म कर्मकमिश्नर की चेतावनी महाशिवरात्रि पर भंडारा व प्रसादी वितरण करने वाले रखें...

कमिश्नर की चेतावनी महाशिवरात्रि पर भंडारा व प्रसादी वितरण करने वाले रखें स्वच्छता का ध्यान

शहर वासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए ग्वालियर को स्वच्छ रखने की अपील की

ग्वालियर / महाशिवरात्रि का पर्व हर्ष एवं उल्लास का पर्व है यह पर्व हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है, इसे हम सभी हर्षोल्लास एवं स्वच्छता के साथ मनाएं। सभी को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं। इस पावन पर्व पर अपने शहर ग्वालियर की स्वच्छता का भी ध्यान रखें।
नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने शहर के सभी नागरिक गणों से आग्रह किया है कि भगवान भोलेनाथ के पावन पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में आयोजित होने वाले भंडारे एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम के दौरान आयोजक मंडल इस बात का ध्यान रखें कि यह शहर उनका है और यहां गंदगी ना होने दें सभी जगह ड्रम एवं डस्टबिन रखें जिससे लोग प्रसादी ग्रहण कर दोने, गिलास एवं पत्तल इत्यादि उन डस्टबिन में ही डालें जिससे शहर की सड़कें साफ व स्वच्छ रहें।
सभी भक्तगणों से आग्रह है कि प्रसाद उतना ही लें जितना खा सके ज्यादा प्रसाद लेकर सड़कों पर एवं नालियों में ना फेंके। महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments