प्रयागराज /महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ का आना जारी है। सप्ताहांत में भीड़ के दबाव को देखते हुए मेला क्षेत्र को एकबार फिर नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। मेला में 15 व 16 फरवरी को पास वाले वाहनों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर बीते 10 फरवरी की रात आठ बजे से 13 फरवरी की सुबह आठ बजे तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया था। कुंभ पुलिस प्रशासन को उम्मीद थी कि माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ में कमी आएगी। लेकिन, स्नान पर्व के बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है।
मेला क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवागमन के लिए मेला क्षेत्र को 15 व 16 फरवरी को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही वीआईपी पास भी रद्द कर दिया गया है। डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण ने बताया कि वाहनों को मेला क्षेत्र से बाहर निर्धारित कंग स्थलों पर खड़ी कर श्रद्धालु पैदल पार्किंग प्रवेश करेंगे।
प्रयागराज संगम स्टेशन कल तक बंद
माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद 12 भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दारागंज स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 16 फरवरी तक के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बीते रविवार से 14 फरवरी तक स्टेशन बंद कर दिया गया था। लेकिन शुक्रवार को भीड़ में कमी नहीं आई।
इसके कारण अगले दो दिन तक और रेलवे स्टेशन को बंद किया गया है। भीड़ कम होने पर ही 16 फरवरी के बाद रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। संगम स्टेशन बंद होने से श्रद्धालुओं को प्रयाग रेलवे स्टेशन से ट्रेनें मिल रही हैं। संगम से संचालित होने वाली ट्रेनें भी प्रयाग रेलवे स्टेशन से संचालित हो रही हैं।