Homeप्रमुख खबरेंकरोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देते हुए बोले प्रधानमंत्री मोदी एमपी...

करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देते हुए बोले प्रधानमंत्री मोदी एमपी अजब है सबसे गजब है

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा मध्यप्रदेश तेजी से विकास की नई ऊंचाइयां प्राप्त करता रहेगा 

17 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा प्रधानमंत्री  मोदी के नेतृत्व में नवाचार के कार्यक्रम हो रहे हैं 

ग्वालियर – चंबल संभाग के अंतर्गत 609.34 करोड़ से अधिक लागत के 1324 कार्यों का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास

ग्वालियर जिले में लगभग 116 करोड़ लागत के 86 विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों व नगरीय निकायों में मंत्रिगण व वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में हुआ कार्यक्रमों का आयोजन

भोपाल / ग्वालियर / प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश तेजी से विकास की नई ऊंचाइयां प्राप्त करता रहेगा। विकास परियोजनाएं और कार्य मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाने के साथ जनता के जीवन को आसान बनायेंगी। इनसे निवेश, नौकरियां और स्वरोजगार के अवसर बढेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में “विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश” कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम का शुभांरभ किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि विकसित मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार खेती, उद्योग और टूरिज्म पर अधिक बल दे रही है। मां नर्मदा पर तीन परियोजनाओं का भूमि पूजन, जनजातीय क्षेत्र में सिंचाई के साथ-साथ पेयजल की समस्या का समाधान भी करेगा। सिंचाई के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में नई क्रांति होते दिख रही है। केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड के लाखों परिवारों का जीवन बदलने वाला है। वर्ष 2014 से पहले 10 वर्षों में 40 लाख हेक्टेयर भूमि को सूक्ष्म सिंचाई के दायरे में लाया गया था लेकिन पिछले 10 वर्षों में 90 लाख हेक्टेयर भूमि को सूक्ष्म सिंचाई से जोड़ा गया है।

 

एमपी अजब है सबसे गजब है

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पूरे विश्व में भारत की साख बढ़ी है। भारतीयों को सम्मान की नजर से देखा जाता है। भारत की इस बढ़ी हुई साख का सीधा लाभ निवेश और पर्यटन के क्षेत्र में होता है। आज अधिक से अधिक लोग भारत आना चाहते हैं। भारत आएंगे तो मध्य प्रदेश आना स्वाभाविक है, क्योंकि “एमपी अजब है सबसे गजब है।” पिछले कुछ वर्षों में ममलेश्वर, ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की स्मृति में निर्माण किया जा रहे, एकात्म धाम से यह संख्या और अधिक बढ़ेगी। 2028 में सिंहस्थ कुंभ होने जा रहा है। इंदौर के इच्छापुर से ओंकारेश्वर तक चार लेन सड़क के बनने से श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधा होगी। अभी हाल में प्रदेश के 30 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इससे कनेक्टिविटी और सशक्त होगी कनेक्टिविटी बेहतर होती है तो इसका सीधा लाभ खेती, उद्योग, पर्यटन आदि सभी क्षेत्रों में मिलता है।

 

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने डिंडोरी सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों को संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में वह मध्यप्रदेश के परिवारों के साथ हैं।

प्रदेश में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए सिंचाई सुविधा बड़ी उपलब्धि है- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से मैं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्वागत करता हूँ। डबल इंजन की सरकार विकास के नए सौपान गढ़ती चली जा रही है। प्रदेश में कृषि के उत्पादन क्षेत्र में सिंचाई सुविधा बढ़ाते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना की सौगात भी मध्यप्रदेश को मिली है। केन-बेतवा परियोजना आखरी चरण में है, जो जल्दपूरी होगी और सिंचाई के क्षेत्र में किसानों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में नवाचार के कार्यक्रम लगातार हो रहे हैं।

 

विक्रमादित्य वैदिक घड़ी एवं विकास कार्यों का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जल आपूर्ति, कोयला, उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश में साइबर तहसील परियोजना का शुभारंभ किया। उन्होंने उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण भी किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जिन कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया, उनमें ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के 609.34 करोड़ से अधिक लागत के 1324 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास शामिल हैं। भोपाल के लाल परेड मैदान में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश सरकार के मंत्रिगणों की गरिमामयी मौजूदगी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 230 विधानसभा क्षेत्रों से 15 लाख से अधिक लोग वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की विकास गाथा की लघु वीडियो फिल्म भी दिखाई गई।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ग्वालियर जिले के अंतर्गत लगभग 116 करोड़ रूपए लागत के 86 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास किया। इन कार्यों में जल जीवन मिशन के तहत 53 ग्रामों की नल-जल योजनायें, सड़क मार्ग व पुल-पुलियाँ इत्यादि अधोसंरचनागत कार्य शामिल हैं। नल-जल योजनाओं के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। अब इन गाँव के हजारों हजार लोगों को पानी के लिये हैण्डपम्प पर लाईन लगाने की जरूरत नहीं रही है। नल-जल योजना के तहत हर घर में नल की टोंटी से पानी उपलब्ध होने लगा है। इसी तरह पक्की सड़कें बनने से लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिली है।

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments